November 24 : अनुपम खेर अपनी फिल्मों के साथ-साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर की तरह नजर आते दिखे हैं। इसी के साथ अनुपम अपनी किताबों को भी रिलीज कर चुके हैं। कई बार अनुपम अपने इंस्टा पोस्ट पर कई तरह के पोस्ट, कविता और फिल्मों के बिहाइंड द सीन्स को भी शेयर करते नजर आते हैं। और इन सब के बीच अक्सर अनुपम अपनी मां दुलारी के प्रति अपने प्यार को भी शेयर करते रहते हैं।
ऐसे में अनुपम खेर ने आज अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी मां दुलारी के हाथों के बने स्वेटर को याद किया। और अपने विडियो के जरिए शेयर कर एक कविता पढ़ी। अनुपम खेर ने इस विडियो को शेयर कर मां के हाथों से बनाए इस प्यार और स्वेटर के मेहनत को कविताओं की लाइनों के जरिए अपनी बात कही। अनुपम ने ब्लैक एंड व्हाइट विडियो के जरिए इस कविता को शेयर किया साथ ही लोगों को कहा कि, आप भी अपनी मां को इस तरह से याद करे ।
अनुपम द्वारा शेयर किए गए कविता की बात करें तो, कविता का नाम है 'मां के हाथों का बुना स्वेटर' इस कविता को प्रसुन पकंज ने लिखा। इस कविता में अनुपम मां के हाथों से बने स्वेटर को जैकेट और कोर्ट से तुलना करते दिखे तो वहीं बचपन से अबतक स्वेटर के प्यार को नहीं भूल पाए। अनुपम ने इस विडियो को शेयर कर कैप्शन में अपनी बात रखी।
कैप्शन में अनुपम ने लिखा,' मेरी मां द्वारा बनाया स्पेशल स्वेटर... मैंने अपनी मां को जिंदगी में कई बार स्वेटर बुनते देखा हैं। यह मेरे बचपन के बेहतरीन और यादगार पलों में से एक है। और मुझे यकीन है मेरे तरह ही आप सभी के भी कुछ ना कुछ यादें जरूर जुड़े होंगे। और जब कवि और लेखक प्रसुन पंकज ने यह कविता मुझे भेजी तो मैं बहुत सी यादों के साथ खुद को जोड़ पाया। आप लोग इसे पूरा देखे और मां को याद करते हुए आप सब भी शेयर करें।'
वहीं फिल्मों की बात करें तो, अनुपम खेर और सतीश कौशिक जल्द ही अपनी नई फिल्म अओ रिलीज करने वाले हैं जिसका नाम है 'द् लास्ट शो...' इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर महीने भोपाल में पूरी कर ली गई थी। फिल्म को डायरेक्ट विवेक अग्निहोत्री और रूमी जाफरी कर रहें हैं। वहीं हाल ही में अनुपम द्वारा शेयर किए गए विडियो के अंत में फिल्म के पोस्टर की एक झलक देखने मिलीे थी जिसपर सिर्फ टाइटल लिखा था। अब देखना होगा कि फिल्म के ट्रेलर को कब रिलीज किया जाएगा और फिल्म कब रिलीज होंगी।