November 25 : कोरोनावायरस संक्रमण के बाद कई सेलेब्स अब विदेश जाकर प्रकृति के पास अपनी छुट्टियों को बिताते नजर आ रहे हैं। जहा वह अपने काम को फिर से शुरू करने से पहले और कोरोनावायरस के नेगेटिविटी को कम करने के लिए एक सुकून भरा समय प्रकृति के बीच बिताते दिख रहें हैं। हाल ही में के कई सेलिब्रिटीज मालदीव के बीच पर छुट्टियां मनाते और मजा उठाते दिखाई दिए है।
ऐसे में फरहान अख्तर भी मालदीव में छुट्टियां मनाने और मजा उठाने के लिए पहुंचे हैं। फरहान के साथ उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर और फरहान की बेटी अकिरा अख्तर भी पहुंची हैं। और फरहान मालदीव में प्रकृति के बीच बिता रहें समय को इंस्टा पोस्ट के जरिए शेयर करते नजर आ रहें हैं। हाल ही में उन्होंने ने
इसकी जानकारी इंस्टा पोस्ट के जरिए दी थी।
आज फरहान ने अपनी और शिबानी दांडेकर की एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें वह शिबानी के साथ स्कूबा डाइविंग करते नजर आ रहे हैं। फरहान और शिबानी स्कूबा डाइविंग करते हुए एक साथ पोस देते हुए दिखे। इस तस्वीर को शेयर अर फरहान ने शिबानी को टैग कर शिबानी से पूछा,' मेरे साथ जिंदगी की सांसे लेना चाहोगी..' और इसी का जवाब शिबानी अपने कमेंट के जरिए देती दिखी। शिबानी ने कमेंट में लिखा, ' हमेशा....'
हाल ही में फरहान ने इंस्टा पर बेटी अकिरा और गर्लफ्रेंड शिबानी की तस्वीर को शेयर किया था। जंहा शिबानी और अकिरा बीच पर पानी के बीचों-बीच कूदती नजर आई। और फरहान ने उसी समय क्लिक किए गए स्टील्ट फोटो को शेयर किया। साथ ही फरहान ने इसी फोटो को इंस्टा पर शेयर कर उन्हें टैग किया और कैप्शन में लिखा था,' बीच-ओ-बीच...'
वैसे बता दें कि, फरहान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा कई अपकमिंग फिल्में और सिरीज रिलीज की जा रही है। जिसकी जानकारी फरहान अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए देते नजर आ रहे हैं। हाल ही में मिर्जापुर सीजन 2 को रिलीज किया गया । वहीं संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 और कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर एंव सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'फोन भूत' भी रिलीज की जानी हैं।