November 28 : मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा लॉमोड़ा मैगजीन के कवर पेज का हिस्सा बनी। फोटोशूट के दौरान कायनात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस फोटोशूट से जुड़ी कई बातों को साझा किया साथ ही अपने अपकमिंग फिल्मों और वेब सिरीज के प्रोजेक्ट की दी जानकारी। इसके साथ भी अपने फैंशन स्टाइल और मंत्रा को भी किया साझा।
कवर पेज के फोटोशूट की जानकारी देते हुए कायनात ने कहा, लॉमोडा मैगजीन के लॉच कवर का यह पहला एडिशन हैं जिसके लिए मैं बहुत खुश और एक्साइडेट हूं मैं इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में नजर आऊंगीं। और जिसका कम्फर्टेबल होना बहुत जरूरी है।' इसके साथ ही अपने स्टाइल के बारे में बताते हुए कहा,' स्टाइल हमेशा इनबिल्ट होता हैं जो कभी प्लानंड नहीं होता और मैं मूड के हिसाब से ही स्टाइल करती हूं। वहीं सबसे ज्यादा मुझे कॉरपोरेट स्टाइल बलैजर-सूट पहनना पसंद हैं और घर पर में पजामा पहनाना पसंद करती हूं। मैं ब्रैंड पर कम और अपने फ्लो के हिसाब से स्टाइल बदलती हूं। अच्छी दिखूं बस.. अगर मैं ट्रेवलींग कर रहीं हूं तो मुझे जो पसंद आए मैं खरीद लूंगी बस एक नजर में पसंद आए तो मैं खरीद लेती हूं।.
कायनात ने आगे कहां,' किसी भी डिजाइन के लिए क्लॉलीटी, क्लॉसिक सेट अप, क्रिएटीव प्रोसेस यह तीन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही हॉलीवुड में मेरी स्ट्रीप मुझे बहुत स्टाइलीश लगती हैं और बॉलीवुड एक्टर में सैफ अली खान एक नावाब के तौर पर अच्छे हैं वहीं करनी कपूर बहुत रॉयल है जिनकी स्टाइल मुझे पसंद आती है।'
अपने प्रोफेशनल काम की जानकारी देते हुए कायनात ने कहा,' 'टीप्सी' फिल्म जो हॉलीवुड फिल्म 'हैंगओवर' की रिमेक फिल्म हैं उसमें मैं एक हरियाणवी किरदार निभा रही हूं, जिसकी ट्रेनिंग मै ले रही हूं । फिल्म की कहानी उन लड़कियों की हैं जो लंदन जाती है और वहीं से एक ट्रेवलींग और थ्रिलर की कहानी शुरू होती है। मैं साथ ही में वेब सिरीज में भी नजर आऊंगी जो रियल स्टोरी और थ्रिलर होगी। साथ ही अपने बिजी स्कैड्युल और लॉकडाउन के समय की बात करते हुए कहा, मैं ज्यादा प्लान नहीं करती जो करना है मैं बिजी रहकर सब कुछ करती हूं... लॉकडाउन में मैं डैड का बिजनेस कर रहीं थी ,बुक पढ़ रही थी, सफाई कर रही थी वैसे मैं खाना नहीं बना सकती क्योंकि मुझे उतना अच्छा नहीं आता तो इस तरह से मैं लाॅकडाउन में फैमिली बिजनेस कर रहीं थी।'