December 22 : टेलीविजन एक्ट्रेंस पवित्रा पुनिया हाल ही में बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थी। वहीं अब वह शो को भी फोलो करती नजर आ रहीं हैं। वह चाहती है कि इस सीजन में विकास, राहुल, रूबीना और एजाज को टॉप फोर की लिस्ट में रहे। वहीं एजाज के शो जीतने पर उन्हें उम्मीद है। इसके साथ ही न्यूज हेल्पलाइन से बातचीत के दौरान पवित्रा ने बिग बॉस 14 में अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री की भी जानकारी दी।
पवित्रा ने पहले अपने एक्सपिरियंस को शेयर करते हुए कहा,' बिग बॉस के घर में लड़ाई और खूबसूरत मेमोरी बहुत हैं पर एक चीज सीखा है कि एक्शन को किस तरह रिएक्ट करें वह भी शांति तरीके से। और बिग बॉस के बाद मुझे बहुत काम मिलना शुरू हुआ , बिग बॉस आपके करियर को़ बुस्ट करता है। मै जल्द ही कई वेब सिरीज और म्युजिक विडियो में नजर आऊंगी।
वहीं अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री के बारे में बताते हुए कहा,' मैं सोच रहीं हूं बिग बॉस के घर जाने के लिए पर मैं नहीं जा पाऊंगी क्योंकि मेरे और कई प्रोजेक्ट रूक जाएंगे।तो मैं सोच रहीं हूं कि मैं जा पाऊंगी या नहीं ।और वैसे भी घर का माहौल तबाही वाला हो जाता है तो कभी हैप्पी वाला भी होता हैं और ऐसे में मैं कभी कभी अपना पैंशन्स लूस कर दूती हूं इसलिए बाहर रहना ही अच्छा है । और सबसे ज्यादा मैं बिग बॉस की लड़ाई को मिस कर रही हूं....और वहां सीखा फेमस डॉयलॉग ,' तेल लेने जाओ।'
वहीं अर्शी और विकास की लड़ाई पर अपनी राय रखते हुए कहा,' लड़ाई-झगड़े के दौरान निजी जिंदगी में नहीं घुसना चाहिए...काम से और सोशल मुद्दों पर बात करे तो अच्छा है। एक मर्यादा देखी जानी चाहिए इससे पब्लिक इमेज खराब हो जती है और अर्शी को ऐसा नहीं करना चाहिए था। क्योंकि फैंस यहीं फोलो करती है और विकास ने सही किया। '
बता दें कि,पवित्रा पुनिया गरिमा सिंन्हा के मैगजीन 'द् वैंडिग मंत्र' के लिए फोटोशूट कराने पहुंची। और राजस्थानी लुक में लहंगा और चूड़ा पहने पवित्रा ने सभ्यसाची वाले लुक को पहना। वहीं इस फोटोशूट को लेकर पवित्रा बहुत एक्साइटेड नजर आई। इस फोटोशूट से पहले पवित्रा ने कहा कि,' मैं एकदम टॉम बॉय हूं और मुझे नहीं लगता था कि मैं इस ब्राइडल लुक मे अच्छी लगूंगी। पर गरिमा ने मुझे यकीन दिलाया और हम शुरू हो गए।'
Latest updates on Bigg Boss Season 14