December 28 : पवित्रा पुनिया बिग बॉस के सीजन 14 के बाद से हर घर में फेमस हो गयी है। उनकी और ऐजाज़ खान के बीच की तू तू मैं मैं ऑडियंस ने खूब पसंद की लेकिन शो शुरू होने के 57 दिन पर वह घर से बेघर हो गयी थी। उनके जाने के बाद से उनके चाहने वालो ने घर में उनको काफी मिस किया।
अभी हाल ही में पवित्रा ने अपने शो बालवीर की शूटिंग शुरू की थी लेकिन उन्हें अचानक से दिल्ली भागना पड़ा क्यूंकि उनके पापा की तबियत काफी ख़राब हो गयी और वह सीरियस मेडिकल कंडीशन में हैं।
पवित्रा की पब्लिसिस्ट ने यह बात न्यूज़ हेल्पलाइन कन्फर्म को कन्फर्म करते हुए बताया, "हाँ पवित्रा को जैसे ही अपने पापा की खबर पता चली वह फ़ौरन दिल्ली चली गयी और वह काफी परेशां है। उनके पापा को हॉस्पिटल लेकर गए है और बाकी की क्लैरिटी तभी पता चलेगी जब वह दिल्ली पहुचेंगी और वहा डॉक्टर्स से मिलेंगी। मैं सबसे दरख्वास्त करती हूँ की वे पवित्रा के पापा के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करे।“
पवित्रा ने अपना करियर mtv के शो स्प्लिट्सविला सीजन 3 से शुरू किया था साल 2009 में। उसके बाद से वह काफी टीवी शोज का हिस्सा बनती नजर आयी और आज उनकी अच्छी फैन फोल्लोविंग है। बिग बोस के घर में जाने के बाद से उन्हें और भी पॉपुलैरिटी मिली है।
हम उनके पापा के ठीक होने की मंगल कामना करते हैं।
Latest updates on Bigg Boss Season 14