January 14 : करीना कपूर खान सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने परिवार के साथ बिता रहे मेमोरेबल मेमोरी को अक्सर शेयर करती नजर आती रहती है। और अपने पुराने दिनों को भी याद करती दिखती है। वहीं आज करीना राजस्थान के जैसलमेर में सैफ अली खान के साथ बिताए पलों को याद करती दिखी। बता दें कि, इस वक्त सैफ अली खान जैसलमेर में ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं।
और जैसलमेर के दिनों को ही याद करती आज करीना दिखी। जंहा स्लीम-ट्रीम करीना सैफ अली खान के साथ पोस देती नजर आ रही है। वहीं बैंकग्राउंड में सभी जैसलमेर की रात का मजा ले रहे हैं। इसी थ्रोबैक तस्वीर को शेयर कर करीना ने कैप्शन में लिखा,' थ्रोइंग इट वे बैक...साल 2007 जैसलमेर..' वहीं उस समय के अपने फिटनेस की बात करते हुए करीना ने मस्ती भरे अंदाज में आगे लिखा,' ओह...और वह वेस्टलाइन!! सैफू की नहीं मेरी..'
सैफ अली खान इस वक्त जैसलमेर में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं फिल्म के अन्य लीड एक्टर्स भी जैसलमेर पहुंच चुके हैं। जैसलमेर में अर्जुन कपूर के साथ यामी गौतम भी शूटिंग करती नजर आ रही हैं । इसके पहले भूत पुलिस की स्टार कास्ट हिमाचल प्रदेश में फिल्म की शूटिंग करती दिखी थी। वहीं हिमाचल प्रदेश की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद अब फिल्म की शूटिंग जैसलमेर में पूरी की जा रही है। जंहा अब तक सिर्फ अर्जुन कपूर और सैफ अली खान ही पहुंचे थे वहीं अब यामी भी इसका हिस्सा बनती दिखी.
बता दें कि, भूत पुलिस यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी फिल्म हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, फातिमा सना शेख , यामी गौतम और जैकलीन फर्नाडीज भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म को पवन कृपलानी डायरेक्ट कर रहे हैं जो पहले भी रागिनी एमएमएस फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं इस फिल्म को रमेश तुरानी और अकाशी पूरी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इसके साथ ही अली अब्बास ज़फर के शो तांडव मे भी सैफ अली मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।शो में सैफ अली खान, डिंपल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, मोहद. ज़ीशान अय्यूब, सारा जेन डाइस , कृतिका कमरा, गौहर खान नजर आने वाले हैं। शो अमेज़ॉन प्राइम पर 15 जनवरी को रिलीज़ किया गया।