January 19 : कैटरीना कैफ ने आज अपने ब्यूटी लेबल 'काय ब्यूटी' के लिए फोटोशूट करवाया। साथ ही 'द् पीकॉक मैगजीन' के साथ मिलकर कैटरीना फोटोशूट कराती नजर आई। जिसके बिहाइंड द सीन्स विडियो को कैटरीना अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करती दिखी । वहीं कैटरीना मालदीव के लोकेशन पर इस फोटोशूट को पूरा करती नजर आई। जंहा वह समुद्र किनारे और रेतीली जगह के बीचों-बीच स्टनींग लूक में अपना फोटोशूट कराती दिखी।
अब जल्द ही कैटरीना इस फोटोशूट के मैगजीन कवर पेज की तस्वीरों को शेयर करेंगी। बिहाइंड द सीन्स विडियो में कैटरीना टीम के साथ मिलकर इस फोटोशूट को पूरा करते हुए एक्साइटेड नजर आई।
इसके पहले भी हाल ही में कैटरीना काय ब्यूटी के लिए मालदीव में फोटोशूट कराने पहुंची थी । कैटरीना मालदीव पहुंची और वहां काम करने के साथ-साथ बीच पर छुट्टीयां बिताती भी नजर आ रही है। कैटरीना ने वहीं बीच पर फोटोशूट के बिहाइंड द सीन्स के फोटो को शेयर किया था। और जानकारी दी थी कि वह जल्द ही काय ब्यूटी के लिए कुछ इंटरेस्टिंग करती नजर आएंगी , और इसके तहत ही कैटरीना ने ब्यूटी लेबल के लिपस्टिक को लांच किया था।
वहीं कैटरीना कैफ द्वारा लांच किए गए ब्यूटी लेबल 'काय ब्यूटी' को एक साल पूरे हो गए। इस खुशी में कैटरीना ने इस जर्नी के शुरुआत और उसके पीछे के उद्देश्य को भी हाल ही में इंस्टा पर शेयर किया था। साथ ही महिलाओं को उनकी अंदर की खूबसूरती को पहचानने और स्वंय को अपने मन चाहे रूप में अपनाने की बात भी कही। वहीं इसी पर कैटरीना ने 'काय कन्वर्सेशन' भी लांच किया था । जिसके जरिए वह इसमें ऐसी महिलाओं को फिचर कर रहीं हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी सफलता को बनाया और पाया हैं।
कैटरीना की फिल्मों की बात करें तो, वह आखिरी फिल्म 'भारत' में नजर आई थीं। वहीं वो अक्षय कुमार के साथ 'सूर्यवंशी' फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं जो 2021 में रिलीज हो सकती है। इसी के साथ अब वह 2021 में रिलीज हो रही अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' में इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी जिसके पोस्टर पिचर और पिचर के बिहाइंड द सीन्स को हाल ही में उन्होंने शेयर किया था।