February 23 : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रही है। इसी बीच सारा ने आज अपने मैगजीन कवर पेज की तस्वीरों को शेयर किया। सारा अली खान ऐली मैगजीन के कवर पेज पर फिचर हुई। सारा को फरवरी 2021 के कवर पेज पर फिचर किया गया। सारा ने अपनी दो तस्वीरों को शेयर किया। इन्ही तस्वीरों के साथ मैगजीन पर लिखा गया ,' सारा अली खान...द गर्ल बिहाइंड द स्टार..'
आज शेयर की गई तस्वीरों की बात करें तो, सारा स्वीमिंग कॉस्ट्यूम पहने हुए रंग-बिरंगे जैकेट में दिखी। इसी के साथ सारा ने इस लुक को ब्लैक बूट के साथ मैच किया। सारा ने इन तस्वीरों को शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की। और इस फोटोशूट के दौरान के सभी आर्टिस्ट और कलाकारों को टैग कर उन्हें मैशन किया।
वहीं सारा की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो, सारा आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में सारा के साथ-साथ अक्षय कुमार और धनुष मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग भी दिल्ली में पूरी की जा रही है। इस फिल्म से जुड़े कई अपडेट्स सारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर करती नजर आ रही है। सारा हाल ही में डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ खिंचवाई तस्वीरों को शेयर करती नजर आई थी।
भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म को इस साल 6 अगस्त के दिन रिलीज किया जाएगा। हालांकि फिल्म से जुड़े अन्य कलाकारों की कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिल्म के पोस्टर को भी अभी तक नहीं रिलीज किया गया है। सारा आखिरी बार वरूण धवन के साथ 'कूली नं 1' फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नजर आई थी। फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया गया।