February 23 : एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी नेक्स्ट फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है।जल्द ही फिल्म "दसवीं" में नजर आने वाले है, इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस यामी गौतम नजर आएंगी। फिल्म की ऑफीशियल अनाउंसमेंट बीते सोमवार को की गई और साथ ही फिल्म से कुछ किरदारों का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है।
अभिषेक बच्चन ने खुद अपनी नई फिल्म की घोषणा ट्विटर अकाउंट पर की। उन्होंने अपनी फिल्म दसवीं का पहला लुक शेयर करते हुए लिखा, "गंगा राम चौधरी से मिलिए। दसवीं की शूटिंग शुरू।"
अपने लुक के साथ ही अभिषेक बच्चन ने एक्ट्रेस यामी गौतम और निम्रत कौर का भी फर्स्ट लुक रिवील किया है। यामी का फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, "मिलिए ज्योति देसवाल से।
फिल्म में वे एक एसएससी फेल पॉलिटिशियन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। दसवीं की शूटिंग शुरू।" अपने फर्स्ट लुक में यामी गौतम एक पुलिस ऑफिसर का यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहीं हैं।
वहीं निम्रत कौर का फर्स्ट लुक रिवील करते हुए अभिषेक ने लिखा, "मिलिए बिमला देवी से। दसवीं की शूटिंग शुरू।" फर्स्ट लुक में निम्रत साड़ी पहने और चश्मा लगाए अलग ही लुक में नजर आ रही हैं।
फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं। खबरों की मानें तो अभिषेक इस अपकमिंग पॉलिटिकल कॉमेडी फिल्म में एक एसएससी फेल पॉलिटिशियन का रोल प्ले करते नजर आएंगे।
फिलहाल अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इस फिल्म के अलावा 'बॉब बिस्वास' और 'बिग बुल' जैसी फिल्मों में दिखाई देगें।