February 26 : एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी सुपरहिट वेब सीरीज "आर्या" के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है। फैंस बेसब्री से इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे, और अब सुष्मिता ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए "आर्या" के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है।
इसकी अनाउंसमेंट सुष्मिता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की है। अनाउंस करते हुए उन्होंने लिखा, "वो एक तूफ़ान को आते हुए देख रही है… आइने में, आर्या सीज़न 2। आपकी इच्छा हमारे लिए कमांड है, मैं आपसे प्यार करती हूं।"
इसके बाद उन्होंने अपने पोस्ट में सीरीज के डायरेक्टर राम माधवानी को टैग करते हुए लिखा, "आइए, इसे करते हैं।" आपको बता दे कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने काफी सालों बाद 2020 में वेबसीरीज "आर्या" से अपना शानदार कमबैक किया था।
सुष्मिता ने इस वेब सीरीज में अपनी शानदार एक्टिंग से तहलका मचा दिया था, हर कोई उनकी दमदार एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहा था। खास बात तो यह है कि "आर्या" सुष्मिता की डिजिटल डेब्यू थी, जिसके लिए सुष्मिता ने बेस्ट एक्ट्रेस का फ़िल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड भी जीता था।
इस वेब शो 9 एपिसोड थे। सीरीज में सुष्मिता के अलावा चंद्रचूड़ सिंह, नमित दास, सिकंदर खेर, अंकुर भाटिया, मनीष चौधरी, विश्वजीत प्रधान जैसे कलाकार थे।
हमारी ये खबर यकीनन सुष्मिता सेन के फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी होगी। फैंस सुष्मिता सेन के पोस्ट पर कमेंट कर शो के दूसरे सीजन को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।