महाराष्ट्र संकट: कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार गठन के विरोध में शिवसेना कार्यकर्ता चढ़ा मोबाइल टावर पर
Published On: Nov 15, 2019
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट जारी है और अभी भी वहां पर सरकार बनाने को लेकर स्थिति साफ नहीं है। इधर शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने उद्धव ठाकरे के बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस-एनसीपी के साथ जाने का अनोखे ढंग से विरोध किया। शिवसेना के कार्यकर्ता अपना विरोध दर्ज करने के लिये मोबाइल टावर पर चढ़ गया। नांदुरबार ज़िले के कार्ली गांव में यह शख्स 2003-2013 तक शिवसेना का शाखा प्रमुख रहा है। शिवसेना मुख्यमंत्री के पद की मांग कर रही थी और बीजेपी इस पर सहमत नहीं हो रही थी। जिसके बाद शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया और अब वह कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाने की कोशिश कर रही है।