December 04 : एक्टर नील नितिन मुकेश आज अपने छोटे भाई को प्यार जताते दिखें और अपने इंस्टा अकाउंट के जरिए नील ने छोटे भाई को जन्मदिन की बधाईयां दी। नील ने भाई के साथ अपनी दो तस्वीरों को शेयर किया और कैप्शन में भाई को प्यार जताते हुए उसे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। साथ ही छोटे भाई नमन को अपने जिंदगी का बेहतरीन हिस्सा बताया।
भाई के साथ अपनी तस्वीर को शेयर कर नील ने कैप्शन में लिखा,' दुनिया के सबसे बेहतरीन भाई को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूं... बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद नमन..तुम सच में एक यादगार और खास शक्स हो जो हमारे जिंदगी कि हिस्सा बने।' इसी के साथ नील ने बहन नेहा और अपना प्यार छोटे भाई नमन के लिए बताते हुए लिखा,' मैं और नेहा हमेशा भगवान से यही चाहते थे कि हमारा कोई छोटा भाई हो..और भगवान ने हमें तुम्हारे रुप में एक बेहतरीन तोहफा दिया।'
इसी के साथ छोटे भाई के बारे में आगे लिखते हुए नील ने लिखा,' भले ही तुम हमसे छोटे हो पर हमसे ज्यादा समझदार , प्यारे और बिंदास हो। तुम्हारी मेहनत ही तुम्हें चमकाती हैं। मै तहे दिल से भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह तुम्हें जिंदगी की हर खुशी और सफलता दे। तुम्हारे जीवन के आनेवाले हर साल बेहतरीन रहें...'
हाल ही में, नील अपने माता-पिता को उनके 42 वीं एनिवर्सरी पर उन्हें शुभकामनाएं देते दिखे थे। जंहा नील ने दोनों के जिंदगी के स्पेशल मुमेंट को एडिटेड विडियो के जरिए शेयर किया। और दोनों को शुभकामनाएं देते हुए नील ने स्वंय को भाग्यशाली माना की उन्हे़ इतने प्यारे और परवाह करनेवाले माता पिता मिले। इसी तरह से प्यार जताते हुए नील अपने इंस्टा अकाउंट पर उन्हें बधाईयां देते दिखे थे।